भागलपुर और बांका में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला
भागलपुर और बांका जिले में तीन जगहों पर पुलिस टीम पर हमला हुआ। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। भागलपुर के बरारी और अकबरनगर थाना क्षेत्र में घटना हुई तो बांका के धनकुंड थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला हुआ।
भागलपुर के घूरनपीर बाबा चौक से आगे इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम के पास सोमवार की सुबह चोरी और मारपीट के आरोपित हनी साह को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपित व उसके साथियों ने हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, अकबरनगर नगर पंचायत के वार्ड एक गंगापुर में सोमवार की देर शाम शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया। कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस जान बचाकर वहां से भागी। वहीं बांका के धनकुंड व सन्हौला थाना क्षेत्र की सीमा स्थित अटपरा चौराहा व गदक्काचक में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी शराब को थाना जा ले रही पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। दो पुलिस वाले जख्मी हो गये। पुलिस गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में धनकुंड थाने में 15 नामजद सहित 20 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इनमें शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.