बड़ी खबर पूर्वी चंपारण से हैं,यहां उत्पाद पुलिस पर ग्रामीणों की भीड़ ने हमला कर दिया जिसमें होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई है.इस मौत के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है..वहीं उत्पाद विभाग के साथ ही स्थानीय पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के झरोखर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर अवस्थित गांव में भीड़ ने छापेमारी करने गई उत्पाद टीम पर हमला किया है.इसमें होमगार्ड के जवान ह्रदयनारायण राय की मौत हो गई है.वे घोड़ासहन उत्पाद चेक पोस्ट पर तैनात थे..और छापेमारी के लिए टीम के साथ गए थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्पाद अधीक्षक सहित घोड़ासहन, झरोखर, जितना थाना सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. रात भर चली छापेमारी में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. जिससे फिलहाल पूछताछ चल रही है. पुलिस ने मृतक होमगार्ड जवान हृदय नारायण राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस ने रात में ही मृत जवान के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. सूचना मिलने के बाद जवान के घर में कोहराम मच गया. परिजन सदर अस्पताल पहुंचे हुए हैं. झरोखर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम जांच करने आई इस बात की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटना में एक होम गार्ड जवान की मौत हुई है. वहीं एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।