PNB बैंक में सेंधमारी की कोशिश, चोर गड्ढा खोद रहे थे तभी पहुंच गई पुलिस; जानिए.. फिर क्या हुआ?

IMG 9816IMG 9816

बिहार में ठंड की दस्तक के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। इस मौसम में चोरों की खूब चांदी होती है और शातिर चोर ठंड का खूब फायदा उठाते हैं। ताजा मामला बिहार के दरभंगा से सामने आया है, जहां चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक में सेंधमारी की कोशिश की है।

दरअसल, पतोर थाना क्षेत्र के आनंदपुर सहोरा इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने सेंधमारी की कोशिश की है। चोरों ने बैंक की दीवार से सटी जमीन में करीब पांच फीट गड्ढा खोद लिया था लेकिन चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे सके।

चोर बैंक में घुसते इससे पहले ही वहां पुलिस वैन पहुंच गई और पुलिस की गाड़ी देखते ही चोर वहां से फरार हो गए। अगले दिन सुबह में जब लोगों ने बैंक के बगल में गड्डा देखा तो वह दंग रह गए। बैंक के अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें चोरों की करतूत नजर आई है। जिसके बाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि पतोर थाना क्षेत्र के आनंदपुर सहारा में पीएनबी में चोरों ने सेंधमारी की कोशिश की थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर की धुंधली तस्वीर सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।

whatsapp