बोचहां। बोचहां थाना क्षेत्र की भूताने पंचायत के एक गांव में गैंगरेप की कोशिश करने वाले पर कार्रवाई की बजाय पीड़िता पर ही लांछन लगाने से आहत 10वीं की नाबालिग छात्रा ने गुरुवार देर शाम फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना से आक्रोशित परिजन, ग्रामीणों और महिला समूह की कार्यकर्ताओं ने छात्रा का शव भूताने पीएसएस के गेट पर रखकर बवाल किया।
भीड़ ने बिजली विभाग के जेई समेत 25 कर्मियों को रात 11 बजे तक बंधक बनाए रखा। तीन घंटे तक बवाल के बाद ग्रामीण एसपी मौके पर पहुंचे।