भारत के रास्ते नेपाल में घुसपैठ की कोशिश, 6 ईरानी नागरिक गिरफ्तार

PhotoCollage 20231231 164440909

जनपद महाराजगंज के इंडो नेपाल बॉर्डर पर इमीग्रेशन विभाग का फर्जी स्टांप पेपर बनवाकर भारत में अनाधिकृत रुप से निवास कर रहे दो महिला समेत 6 विदेशी ईरानी नागरिकों को नेपाल जाते समय गिरफ्तार किया गया। महाराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण हेतु भारत में अवैध रूप से रह रहे एक ईरानी परिवार उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह सोनौली बॉर्डर के रास्ते नेपाल में घुसने का प्रयास कर रहे थे।

वहां की जांच एजेंसियों द्वारा जब उनका पासपोर्ट एवं वीजा चेक किया गया तो उसमें गड़बड़ी मिलने पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने ईरानी परिवार को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ करते हुए सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि इमीग्रेशन अधिकारियों के प्रार्थना पत्र पर छह ईरानी नागरिकों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts