रोहतास जिला के डेहरी नगर परिषद कार्यालय के एक सफाईकर्मी पर हमला किया गया। जब वो वार्ड नंबर-27 में कचरा उठाने गया तब वही एक शख्स ने सफाई कर्मी पर पिस्टल तान दिया और उसकी हत्या की कोशिश करने लगा। किसी तरह सफाई कर्मी ने वहां से भागकर अपनी जान बचायी।
जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही अन्य सफाई कर्मी डेहरी नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे। सफाई कर्मियों ने काम-काज ठप कर दिया। नगर परिषद कार्यालय सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गये।
पीड़ित सफाई कर्मी श्रवण कुमार ने बताया कि जब वह वार्ड नंबर 27 की गली नंबर 6 में कचरा उठाने गया था तब एक युवक से उनका विवाद हो गया। बाद में यह युवक डेहरी के बस स्टैंड के पास श्रवण कुमार का पीछा करते हुए पहुंचा और उन पर पिस्टल तान दिया और हत्या करने की कोशिश की। किसी तरह श्रवण अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा।
इस घटना के विरोध में सभी सफाई कर्मचारियों ने डेहरी नगर निगम कार्यालय पर धरना दिया और काम ठप कर दिया। उन्होंने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। डेहरी डालमियानगर नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि उन्हें जब इस मामले की जानकारी मिली है उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। वे सफाई कर्मचारियों से बातचीत कर उन्हें काम पर वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं।