बिहार के सहरसा में दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. मामला सदर थाना क्षेत्र का है. जहां घर में बिजली वायरिंग का काम करने के दौरान आरोपी ने गृहस्वामी के 9 वर्षीय पोती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. हालांकि मौके पर बच्ची की दादी के पहुंच जाने के कारण वह अपने गलत मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका. वहीं बच्ची की दादी के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
भीड़ ने की आरोपी की पिटाई: मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आरोपी बिजली मिस्त्री को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि इस दौरान पुलिस को भी खबर कर दी गई थी. जिस वजह से पुलिस के मौके पर पहुंचते ही लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में पीड़ित बच्ची के बच्ची के परिजन ने सदर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
बच्ची को अकेली पाकर दुष्कर्म की कोशिश: पीड़ित बच्ची के दादा ने लिखित आवेदन में जिक्र किया है कि घर में बिजली वायरिंग के लिए मिस्त्री को काम पर रखा था. वह वायरिंग का काम करने लगा. कुछ काम से वह घर से बाहर चले गए. इसी दौरान दूसरे मंजिल पर पढ़ाई कर रही उनकी 9 वर्षीय पोती को मिस्त्री ने ग्राउंड फ्लोर से तार लाने को कहा. बच्ची जैसे ही तार लाने गई तो पीछे-पीछे आरोपी मिस्त्री भी नीचे चला गया. मौका देखकर उसने बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरन उसके कपड़े खोलने लगा।
“मैंने बिजली वायरिंग का काम करने के लिए मो. नफीस नामक युवक को बुलाया था. उसे जरूरी सामान देकर मैं किसी काम से घर से बाहर चला गया. उसी बीच उसने तार लाने के बहाने मेरी पोती को ग्राउंड फ्लोर पर जाने को कहा. बच्ची जब नीचे गई तो वह भी पीछे-पीछे चला गया और मौके का फायदा उठाकर गलत करने की कोशिश करने लगा. हालांकि गनीमत रहे कि उसी दौरान बच्ची की दादी भी ग्राउंड फ्लोर पर चली आई तो नफीस मिस्त्री हड़बड़ाकर भाग गया और पीड़ित बच्ची ने दादी को पूरी बात बताई.”- पीड़ित बच्ची के दादा
क्या बोले एसडीपीओ?: वहीं, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि ये घटना सहरसा शहर के एक मोहल्ले का है. जहां एक नाबालिग लड़की के साथ घर में बिजली वायरिंग का काम कर रहे मिस्त्री ने गलत करने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उसके खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
“आरोपी मोहम्मद नफीस सहरसा बस्ती का रहने वाला है. वह बिजली वायरिंग का काम करता है. जिस घर में वह काम करने गया था, उसी जगह एक नाबालिग के साथ गलत करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि बच्ची की दादी के पहुंच जाने के कारण वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका. हो-हल्ला होने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.”- आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ, सहरसा