भागलपुर । सबौर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। दुष्कर्म की घटना 19 अगस्त की रात की बताई जा रही है। इसको लेकर युवती ने सबौर थाने में 22 अगस्त को शाम में आवेदन दिया है जहां पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
युवती मूल रूप से सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है और आरोपी गोड्डा जिले का रहने वाला है। सबौर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने कहा कि आवेदन दिया गया है प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों रिश्तेदार के यहां रुके थे।