भागलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में वेरायटी चौक के पास स्थित मंदिर में साइकिल धोने से मना करने पर होमगार्ड का हथियार छीनने का प्रयास किया गया।
घटना को लेकर सूजागंज पुलिस पिकेट में पदस्थापित होमगार्ड जवान योगेंद्र यादव ने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है। जवान का कहना है कि 17 सितंबर को वह ड्यूटी पर थे तभी देखा कि मंदिर परिसर में ही एक शख्स साइकिल धो रहा था। उसे मंदिर पर ऐसा करने से मना किया तो वह चला गया। होमगार्ड जवान का कहना है कि कुछ ही देर बाद शंकर डोकानिया के साथ दो-तीन लोग आ गए और बोलने लगे कि तुमको जान से मार देंगे। यह कहते हुए उन लोगों ने होमगार्ड जवान से हथियार भी छीनने की कोशिश की। ऐसा करने पर जवान ने अपने अन्य होमगार्ड साथी को बुला लिया तब उनका हथियार बच पाया।
उसके बाद जवान ने गश्ती वाहन को कॉल कर बुलाया। जवान का आरोप है कि जाते हुए उन बदमाशों ने केस करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाला है और अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।