बड़ी खबर भागलपुर से निकलकर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पर विशेष रंग का झंडा लगाया गया है, जिसको लेकर इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है हालांकि पुलिस और प्रशासन की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है और मौके पर कैंप कर रही है।
दरअसल, ललमटिया थाना क्षेत्र के टमटम चौक पर एक धार्मिक स्थल पर झंडे लहराया गया है। इसको लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर भागलपुर के सिटी एसपी के रामदास, डीएसपी टू राकेश कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर और ललमटिया समेत कई थाने की पुलिस और पूजा समिति के साथ साथ शांति समिति क लोंगो ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया है।
एहतियात के तौर पर चौक-चौराहे पर पुलिस बल कैंप कर रही है। फिलहाल स्थिति समान्य बताई जा रही है। सिटी एसपी डॉ के रामदास ने बताया कि ललमटिया चौक पर एक धार्मिक स्थल पर विशेष रंग का झंडा लगाया गया था सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हालात नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।