राम नवमी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, असामाजिक तत्वों ने कब्रिस्तान में की तोड़फोड़; कब्र के चादरों को जलाया

IMG 3153IMG 3153

बिहार के औरंगाबाद में राम नवमी के मौके पर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। असामाजिक तत्वों ने कब्रिस्तान में तोड़फोड़ करने के बाद कब्रों पर चढ़े चादरों को जला दिया है। हालांकि इससे पहले की माहौल खराब हो, पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और मौर्चा संभाल लिया है।

दरअसल, पूरे राज्य में राम नवमी को लेकर जुलूस निकाला जा रहा है। राम नवमी को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और पहले ही कई तरह के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई है और पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए है हालांकि इसी बीच उपद्रवियों ने माहौल को खराब करने की कोशिश की है।

शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने एक साजिश के तहत कब्रिस्तान में तोड़फोड़ की और कब्र पर रखे कुछ चादरों को जला दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असामाजिक तत्वों ने कब्रिस्तान के अंदर स्थित एक इमारत की दीवार तो क्षतिग्रस् कर दिया । इस घटना के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग एकजुट हो गए हालांकि पुलिस ने समय रहते हालत को काबू में कर लिया है।

 

Related Post
Recent Posts
whatsapp