Weather

सावधान! 135 की स्पीड से चक्रवाती तूफान आ रहा; बंगाल में NDRF तैनात, Air India की 300 फ्लाइट कैंसिल

Google news

देश में मानसून का असर दिखने लगा है। 19 मई को अंडमान निकोबार से मानसून ने एंट्री की और इसके साथ ही बंगाल की खड़ी में चक्रवाती तूफान Remal उठा, जिसने पश्चिम बंगाल का रुख कर लिया है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, बंगाल में तूफान का असर दिखने लगा है। 120 से 135 किलोमीटर की स्पीड वाला तूफान आज रात बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराएगा।

बंगाल में इस समय 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। ममता बनर्जी सरकार ने एहतियात बरतने के आदेश दिए हैं। लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। NDRF की 12 टीमें प्रदेश के तटीय इलाकों में तैनात कर दी गई हैं। 5 अतिरिक्त टीमें स्टैंडबाय मोड पर रखी गई हैं। लोगों और मछुआरों को समुद्र किनारे न जाने की सलाह दी गई है। साथ ही रात के समय घरों के अंदर रहने के निर्देश हैं।

https://x.com/DDNewslive/status/1794563608225145056

एयरपोर्ट और ट्रेनें बंद, 4 लोगों की हो चुकी मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान के कारण हुई बारिश हसे 4 लोगों की जान जा चुकी है। पेड़ उखड़ कर गिरने और मकानों के ध्वस्त होने से 50 से ज्यादा लोग घायल भी हुए। मौसम विभाग ने 26 से 28 मई तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट दिया है। चक्रवाती तूफान के टकराने से 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जिससे निचले इलाकों में पानी भर सकता है।

मौसम को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट से इंटरनेशनल और नेशनल करीब 400 फ्लाइटें अगले 21 घंटों के लिए रद्द कर दी गई हैं। अकेले एयर इंडिया से 300 से ज्यादा फ्लाइट रद्द की हैं। सियालदह, दक्षिण 24 परगना के नामखाना, काकद्वीप, सियालदह-उत्तर 24 परगना के हसनाबाद के बीच चलने वाली ट्रेनें भी आज रात से रद्द रहेंगी। तटीय इलाकों में रेड अलर्ट रहेगा और बिजली भी ठप हो सकती है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश हैं।

https://x.com/home_stubborn/status/1794591707247554690

झारखंड में ऑरेंज अलर्ट, बिजली संकट गहराने की चेतावनी

मौसम विभाग से मिले अपडेट के अनुसार, चक्रवाती तूफान के असर को देखते हुए झारखंड में भी ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में बिजली संकट गहरा सकता है, जिसके लिए मौसम विभाग ने बिजली विभाग को अलर्ट दे दिया है। बिजली विभाग ने भी टीमें बनाकर इलाकों में तैनात कर दी हैं। टीमों को बिजली लाइनों पर नजर रखने और बिजली जाने की जानकारी मिलते ही समस्या का समाधान करने के निर्देश हैं।

https://x.com/shaan_cr7/status/1794592933116608835

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण