हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि आज और कल सात ट्रेनों को रद्द किया गया है. चक्रधरपुर मंडल के बड़ाबाम्बो स्टेशन के समीप गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे के बाद ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
दूर्ग-आरा एक्सप्रेस के रूट में बदलाव: सीपीआरओ ने बताया कि और कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किए रेल यात्रियों के असुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्ग आर एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तन किए गए हैं. जिसमें 13287 दूर्ग-आरा एक्सप्रेस के अप और डाउन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
परिचालन रद्द की गई गाड़ियां
1.18115 नेसुबो गोमो-चक्रधरपुर एक्सप्रेस आज एवं कल 31 जुलाई को रद्द किया गया.
2.18116 चक्रधरपुर-नेसुबो गोमो एक्सप्रेस आज एवं कल 31जुलाई को रद्द किया गया.
3.18019 झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस आज एवं कल 31 जुलाई को रद्द किया गया.
4.18020 धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस आज एवं कल 31जुलाई को रद्द किया गया.
5.08151 टाटा-बरकाकाना स्पेशल 31 जुलाई को रद्द रहेगी.
6.08152 बरकाकाना-टाटा स्पेशल 31जुलाई को रद्द रहेगी.
7.18602 हटिया-टाटा एक्सप्रेस 31 जुलाई को रद्द रहेगी.
ट्रेन रूट में बदलावः
1.13287 दूर्ग-आरा एक्सप्रेस 30 जुलाई को खुलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया राउरकेला-नवागांव-मूरी-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-जयचंडी पहाड़-आसनसोल के रास्ते चलाई जाएगी. 2.13288 आरा-दूर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-जयचंडी पहाड-भोजूडीह-बोकारो स्टील सिटी-मूरी-नवागांव- राउरकेला के रास्ते आएगी.
आंशिक समापन/प्रारंभ:
1.13301 धनबाद-टाटा एक्सप्रेस को आज को आद्रा में आंशिक समापन किया.
2.13302 टाटा-धनबाद एक्सप्रेस को आज आद्रा से आंशिक प्रारंभ किया.
3.08151 टाटा-बरकाकाना स्पेशल का 30जुलाई को मूरी से आंशिक प्रारंभ.
4.08152 बरकाकाना-टाटा स्पेशल का 30जुलाई को मूरी में आंशिक समापन.
5.13287 दुर्ग-आरा 31 जुलाई को झारसुगूडा में आंशिक समापन.
6.13288 आरा-दुर्ग 30जुलाई को टाटा में आंशिक समापन.
डिरेल मालगाड़ी के चलते हुआ था हादसा: दरअसल, मंगलवार की सुबह चक्रधरपुर में 22 कोच वाली हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई. वहीं, आठ लोग घायल हो गए. रेलवे की ओर से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. सूत्रों का कहना है कि डाउनलाइन में एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर चुकी थी. उसी दौरान सुबह करीब 3.39 बजे हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।