सावधान! बिहार के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, यहां जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

GridArt 20240801 172952103

बिहार में एक बार फिर मानसून की वापसी के साथ मौसम ने करवट ली है. जिसे लेकर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इन दिनों झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने पटना सहित कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं इस अलर्ट में भारी बारिश का साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. वहीं आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम में किसी बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट: मौसम विभाग ने शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा पश्चिम चंपारण, गया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इस दौरान लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने के लिए अपील की है. बारिश के समय किसानों को भी खेत में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.