BiharCrimePatna

अपराधियों का दुस्साहस, पटना के मसौढ़ी की सब्जी मंडी में दिनदहाड़े एक शख्स को मारी गोली

Google news

बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी में अपराधियों ने सब्जी मंडी के वसूली एजेंट को गोली मार दी. मसौढ़ी की सब्जी मंडी में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल शख्स को ठेले पर लादकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

वाद-विवाद के बाद मारी गोलीः बताया जाता है भगवानगंज थाना इलाके के गोखुला गांव के रहनेवाले नित्यानंद शर्मा उर्फ पहलवानजी मसौढ़ी की सब्जी मंडी में नगर परिषद् की ओर से लागू ठेकेदारी सिस्टम पर वसूली एजेंट का काम करते हैं. रविवार को भी नित्यानंद शर्मा मसौढ़ी की सब्जी मंडी में वसूली के लिए गये हुए थे. इसी दौरान दोपहर के करीब ढाई बजे किसी युवक के साथ नित्यानंद शर्मा की बकझक हुई. इसके बाद युवक ने नित्यानंद शर्मा के पैर में गोली मार दी।

प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफरः भरे बाजार में दिनदहाड़े गोली मारने की घटना से हड़कंप मच गया. गोली लगते ही नित्यानंद शर्मा नीचे गिर पड़ा और छटपटाने लगा. वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे सब्जीवाले ठेले पर लादा और निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं गोली मारने की घटना की खबर मिलते ही मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने अस्पताल जाकर उसका हालचाल जाना और वहां मौजूद स्थानीय लोगों से भी घटना को लेकर पूछताछ की।

“जख्मी व्यक्ति का नाम नित्यानंद शर्मा है. उसके पैर में गोली लगी है. अभी हालत ठीक है.इसे पटना रेफर किया जा रहा है. मामले की पूरी छानबीन की जा रही है.”-विजय यादवेंदु, थानाध्यक्ष मसौढ़ी

एक आरोपी गिरफ्तारः इस बीच पुलिस ने सब्जी मंडी के वसूली एजेंट को दिनदहाड़े गोली मारने के आरोप में मुन्ना कुमार नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है. मुन्ना कुमार मणिचक के रहनेवाले वैद्यनाथ प्रसाद का पुत्र है. वहीं इस मामले में दूसरे आरोपी निगम कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

“पुलिस ने एक आरोपी मुन्ना कुमार पिता बैद्यनाथ प्रसाद मणिचक को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरा आरोपी निगम कुमार फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.”- नभ वैभव, एसडीपीओ, मसौढ़ी


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण