औरंगाबाद में नक्सलियों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड में है इसी क्रम में बिहार में औरंगाबाद पुलिस सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की किसी बड़ी प्लानिंग पर पानी फेर दिया। सर्च अभियान में सुरक्षाबलों को 16 हजार 80 पीस कमर्शियल इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 6-6 किलो के 2 प्रेशर IED बम, 04 बंडल कोरटेक्स वायर और 554 पीस केन IED बम मिले है।
जिसका वजन लगभग 1662 किलो है। भारी मात्रा में तबाही का यह सामान गया-औरंगाबाद सीमा पर मदनपुर थाना के लुडुईया पहाड़ के पास से मिला। पुलिस को खबर मिली थी कि नक्सली सुरक्षाबलों पर हमला करने की फिराक में है। जिसके बाद टीम बनाकर सर्च अभियान शुरू किया गया। टीम में औरंगाबाद पुलिस, STF, CRPF एवं 205 कोबरा के के जवान शामिल थे।