औरंगाबाद के लाल बीएसएफ जवान मदन सिंह छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद, गांव में पसरा मातम

Madan Singh e1718994668427

औरंगाबाद के रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव निवासी बीएसएफ के जवान मदन सिंह छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही ग्रामीण और परिजन अपने लाल के अंतिम दर्शन के लिए बेसब्री से पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे है।

बताते चलें की औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत रिसियप थाना क्षेत्र के ग्राम सड़सा निवासी मानदेव सिंह के तीसरे पुत्र मदन सिंह उर्फ मंटू सिंह वर्ष 2000 में बीएसएफ जवान के रूप में उनकी बहाली हुई थी। तब से आज तक अमन चैन के साथ खुशियां भरी जिंदगी कट रही थी। लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था। मदन सिंह इस समय छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में पोस्टेड थे। भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाई जा रही अभियान के दौरान शाहिद मदन सिंह देश के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहे थे।

इसी दौरान गुरुवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमे दोनो तरफ से जोरदार गोली बारी होने लगी। जिसके दौरान कई गोलियां शहीद मदन सिंह के शरीर  के भिन्न भिन्न अंगों में लग गई। जिससे शहीद मदन सिंह की मौके पर  ही मौत  हो गई, जिसकी सूचना विभाग के द्वारा उनके परिजन को दिया गया। खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया,और तब से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह खबर जंगल की आग के तरह पूरे  जिला में फैल गया और लोग शहीद के पैतृक गांव सड़सा पहुंचने लगे है। सभी लोग शहीद का एक झलक देखने का बेसब्री से पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे है ,जो उम्मीदत कल यानी 22 तारीख को उनके पैतृक गांव सडसा पहुंचने का उम्मीद है। फिलहाल मृतक के बड़े भाई अमरेंद्र सिंह, छोटे भाई मुकेश सिंह, पत्नी संजु देवी, पुत्र शिवम कुमार, पुत्री नंदनी का रोरो कर बुरा हाल है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts