AUS Vs AFG : अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 रन का लक्ष्य, इब्राहिम ने लगाया शानदार शतक

GridArt 20231107 175751372

वनडे विश्व कप 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में रन बनाए है। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक लगाया है।

ये इब्राहिन का अपने वनडे करियर का पांचवां शतक है। इब्राहिम ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली। इसके अलावा राशिद खान ने ताबड़तोड़ नाबाद 35 रनों की पारी खेली। आखिरी के दो ओवर में राशिद ने शानदार बल्लेबाजी की और छक्के-चौके जड़े। पूरा वानखेड़े स्टेडियम उनकी इस शानदार पारी को देखकर राशिद-राशिद करने लगा।

अब इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम को 291 रन बनाने है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए। हेजलवुड ने 9 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा स्टार्क, जैम्पा और मैक्सवेल ने 1-1-1 विकेट अपने नाम किया।

एक समय मैच में लग नहीं रहा था कि अफगानिस्तान इतने रन नहीं बना पाएगी। लेकिन आखिर में आकर जो राशि खान ने ताबड़तोड़ पारी खेली उससे टीम का स्कोर 290 के पार पहुंचा। जो काफी अच्छा स्कोर है। अफागिस्तान के पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए इस लक्ष्य तक पहुंचना उतना भी आसान नहीं होगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.