AUS Vs AFG: मैक्सवेल ने ठोका दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता मैच..सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफा
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गे मैच में कंगारू टीम ने शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। एक समय मैच में लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम आसानी से जीत जाएगी। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट बहुत ही जल्दी गिर गए थे। लेकिन उसके बाद क्रीज पर आए ग्लेन मैक्सेवल ने आकर पारी को न सिर्फ संभाला बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। मैच में मैक्सवेल के बल्ले से शानदार शतक निकला। मैक्सवेल ने अपने तूफानी अंदाज से 292 रनों के टारगेट को बेहद ही आसान बना दिया।
DOUBLE HUNDRED BY GLENN MAXWELL….!!!!
THIS IS UNBELIEVABLE KNOCK – THIS IS GOD LEVEL… YOU'RE ASTONISHING MAXI ..!!!! pic.twitter.com/J2bHRdu3zu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 7, 2023
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.