AUS Vs AFG: आज का मैच लिखेगा सेमीफाइनल का समीकरण, फिर उलटफेर को तैयार अफगानिस्तान

GridArt 20231107 112745855

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल के दृष्टिकोण से यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया आज का मुकाबला अपने नाम कर आसानी के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। दूसरी ओर अगर अफगानिस्तान आज का मैच जीत जाता है, तो उसके लिए भी सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी आसान हो जाएगी, ऐसे में आज का मैच काफी अहम और रोमांचक होने वाला है।

विजयरथ पर सवार दोनों टीमें

यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि दोनों ही टीमें लगातार जीत के रथ पर सवार है। एक और ऑस्ट्रेलिया लगातार 5 मुकाबले जीत चुका है, दूसरी ओर अफगानिस्तान भी लगातार 3 मुकाबले अपने नाम कर आज ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने के लिए तैयार है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि आज कौन बाजी मारता है। अगर अफगानिस्तान आज का मैच जीत जाता है, तो वह आसानी से अगला मुकाबला भी अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा।

अफगानिस्तान के लिए समीकरण

बता दें कि अफगानिस्तान इस विश्व कप अभी तक खेले गए कुल 7 मैच में से 4 मैच अपने नाम कर चुका है और सेमीफाइनल में चौथे पोजीशन के लिए सबसे मजबूत दावेदारी पेश कर रहा है। अगर अफगानिस्तान आज ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है और अगला मुकाबला भी साउथ अफ्रीका को हरा देता है, तो बिना किसी रुकावट के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। दूसरी ओर अगर अफगानिस्तान आज हार जाता है, तो भी वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं होगा, लेकिन उसे क्वालीफाई करने के लिए दूसरी टीम पर आश्रित रहना होगा।

ऑस्ट्रेलिया का कमबैक

शुरुआती दोनों मुकाबले हारने के बाद ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया का जादू इस विश्व कप नहीं चल सकेगा और विश्व कप से बाहर हो जाएगा, लेकिन एक बार ऑस्ट्रेलिया ने जीतना शुरू किया, तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऑस्ट्रेलिया लगातार 5 मुकाबले अपने नाम कर सेमीफाइनल के द्वार पर खड़ा है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.