AUS Vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया, सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ाया; एक टीम हुई OUT

GridArt 20231104 222558778

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अपनी पांचवीं जीत दर्ज कर ली है। शनिवार को कंगारू टीम ने अहमदाबाद में अपना सातवां मैच खेलते हुए इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 287 रनों का लक्ष्य दिया था और यह मुकाबला 33 रनों से जीता। डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड का इस वर्ल्ड कप में बुरा हाल जारी है। इस टीम ने लगातार पांचवां मैच गंवाया है। वहीं इस टूर्नामेंट में यह इंग्लैंड की छठी हार रही। इंग्लैंड की टीम आधिकारिक रूप से अब सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है। क्योंकि अंग्रेज टीम अगर बचे हुए दो मैच जीत भी जाती है तो भी 6 अंक तक ही पहुंचेगी।

जैम्पा बने ऑस्ट्रेलिया के हीरो

एडम जैम्पा ने लगातार पांचवें मैच में तीन या उससे ज्यादा विकेट विकेट लिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की भी यह लगातार पांचवीं जीत है। पहले दो मैच जो ऑस्ट्रेलिया हारी थी उसमें जैम्पा का जादू नहीं दिखा था। पर अब इस गेंदबाज ने अपनी चमक बिखेरना शुरू कर दिया है। वह अभी तक टूर्नामेंट में 19 विकेट ले चुके हैं और वह टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर भी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने 10 ओवर में 21 रन दिए और तीन विकेट अपने नाम लिए।

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.3 ओवर खेलते हुए अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए थे और 286 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 71 रनों की पारी खेली थी। कैमरून ग्रीन ने भी 47 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 44 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 4 विकेट झटके थे। वहीं मार्क वुड और आदिल रशीद को 2-2 सफलताएं मिली थीं। जवाब में इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवर में 253 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को भी 2-2 सफलताएं मिली थीं।

ऑस्ट्रेलिया ने Semifinal का दावा किया मजबूत

इस मैच से पहले शनिवार को खेले गए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच में पाक टीम की जीत से साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया था। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पांचवीं जीत के साथ अंतिम-4 के लिए दावेदारी मजबूत कर ली है। कंगारू टीम को अभी आखिरी दो मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ खेलने हैं। अगर दोनों मैच टीम जीतती है तो वह नंबर 2 तक भी जा सकती है। हालांकि, यहां से एक भी जीत ऑस्ट्रेलिया का टिकट टू सेमीफाइनल कंफर्म कर देगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts