Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

AUS Vs NAM: एडम जैम्पा ने टी20 में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

BySumit ZaaDav

जून 12, 2024
GridArt 20240612 090611357

टी20 विश्व कप में आज 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के खिलाफ खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक गेंदबाजी का सामना नामीबिया के बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं पाए। कंगारू टीम की खतरनाक गेंदबाजी के सामने नामीबिया की पूरी टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 17 ओवर में महज 72 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। इतना ही इस मैच में जैम्पा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जिसको आज तक कोई भी ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज नहीं कर पाया है।

एडम जैम्पा के नाम खास रिकॉर्ड

नामीबिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जैम्पा ने कमाल की गेंदबाजी की। इस मैच में जैम्पा ने 4 ओवर में महज 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही जैम्पा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। अब जैम्पा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं।

मैच में दिखा कंगारू गेंदबाजों का कोहराम

नामीबिया के खिलाफ टीम के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को बाहर बैठाया गया। इसके बाद भी कंगारू गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एडम जैम्पा ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट, जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट, मार्कस स्टोइनिस ने 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *