Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के नाम वनडे इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा

ByKumar Aditya

नवम्बर 10, 2024
20241110 212859

पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर धमाल मचा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को पाक ने उनके ही घर में जाकर चारों खाने चित कर दिया है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने दशकों बाद इतिहास रचने का कार्य किया है। ऐसे धमाके की उम्मीद खुद कंगारुओं ने नहीं की होगी।। तीन वनडे मैचों में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया था। इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों का कहर देखने को मिला और कंगारुओं को कुछ समझ नहीं आया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। सीरीज गंवाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया को 22 साल बाद पाकिस्तान ने द्विपक्षीय सीरीज में पराजित कर दिया। यह एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन इससे भी अलग एक और चीज देखने को मिली है जो हैरान करती है। एकदिवसीय क्रिकेट में हमेशा से बादशाह रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बैटिंग में निराश करते हुए खराब कीर्तिमान बनाया है।

छह बार की वर्ल्ड चैम्पियन इस बार अपने वनडे इतिहास के सबसे निचले स्तर पर आ गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं है क्योंकि काम ही आंकड़ा ही कुछ ऐसा ही सामने आया है। कंगारुओं का एक भी बल्लेबाज इस सीरीज के दौरान फिफ्टी जमाने में सफल नहीं रहा।

यह सबसे ज्यादा निराश करने वाली बात है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के एकदिवसीय इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं देखने को मिला था लेकिन इस बार यही हुआ है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जोश इंग्लिस रहे हैं। इंग्लिस ने 49 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा स्टीव स्मिथ के बल्ले से एक बार 44 रनों की पारी देखने को मिली। स्मिथ ने एक बार 35 रन बनाए।

बाबर आज़म को हटाकर मोहम्मद रिजवान को हाल ही में पाक टीम का कप्तान बनाया गया है और टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर शानदार सफलता हासिल की है। अब टी20 सीरीज में पाक का प्रदर्शन देखने लायक रहेगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading