Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

AUS Vs PAK: ऑस्ट्रेलियाई फैंस पर चढ़ा भारत का खुमार, चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे..Watch Video

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 21, 2023
GridArt 20231021 132946060

वनडे विश्व कप 2023 में मैच के दौरान के बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिनमे से एक 20 अक्टूबर को खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच का भी है। इस मैच के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई फैन का भारत के प्रति प्यार देखने को मिला है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑस्ट्रेलियाई फैन के वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई फैन ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

मैच के दौरान का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे एक ऑस्ट्रेलियाई फैन स्टेडियम में जोर-जोर से ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाता दिख रहा रहा है।

इस मैच के दौरान के दूसरे वीडियो पर छिड़ा विवाद

वहीं, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तानी फैंस को पुलिस द्वारा पाक जिंदाबाद के नारे लगाने से रोका जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तानी फैंस में काफी नाराजगी है। क्योंकि हर टीम के फैंस को स्टेडियम में बैठकर अपनी-अपनी टीम को चियरअप करने का अधिकार होता है।

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

विश्व कप 2023 में लगातार दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर अच्छा कमबैक किया है। ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत थी। इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप-4 में भी पहुंच गई है। तो वहीं, पाकिस्तान टीम को इस मैच में मिली हार के बाद नुकसान उठाना पड़ा है। अब पाकिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप-4 से बाहर हो गई है। इससे पहले पाकिस्तान को भारत से हार मिली थी।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *