वनडे विश्व कप 2023 में 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया। जब-जब पाक टीम का मैच होता है तब-तब सोशल मीडिया पर कोई न कोई विवाद हो ही जाता है। कल के मैच के बाद से अब एक नया विवाद छिड़ गया है। जिसके बाद अब पाक फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं। अपनी नाराजगी जताते हुए पाक टीम के फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट शेयर कर रहे है।
क्यों छिड़ा ये विवाद
दरअसल इन बड़े टूर्नामेंट्स के दौरान फैंस अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करने के लिए दूर-दूर से आते है। तो पाकिस्तान टीम के फैंस भी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे थे। इस दौरान स्टेडियम में बैठे कुछ पाक फैंस अपनी टीम को चियरअप करने के लिए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, लेकिन स्टेडियम में मौजूद पुलिस ने इन पाक फैंस को पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने से रोक दिया और कहा कि, स्टेडियम में ये नारा नहीं लगेगा।
इसको लेकर स्टेडियम में कुछ देर पाक फैंस और पुलिस के बीच वबहस भी चली, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक नया विवाद छिड़ गया है। वीडियो में पाक फैंस को ये भी कहते हुए सुना जा सकता है कि, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मैच में जब भारत माता की जय के नारे लग सकते है तो पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा क्यों नहीं लग सकता है।
सोशल मीडिया पर आई ट्वीट की बाढ़
इस विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर पाक फैंस अपनी नाराजगी जता रहे हैं और कह रहे हैं कि, पाक टीम के फैंस भारत में अपनी ही टीम को चियरअप भी नहीं कर पा रहे हैं। फैंस का कहना है कि, हम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाएंगे तो किसके नारे लगाएंगे फिर। बात दें, हर कोई अपनी टीम को चियरअप करने के लिए नारे लगा सकता है लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद अब विवाद बढ़ गया है।