AUS Vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया, फाइनल में 20 साल बाद भारत से होगी कांटे की टक्कर

GridArt 20231116 222009747

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला गया। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। हालांकि, यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से नहीं जीता लेकिन फिर भी टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में आठवीं बार फाइनल में एंट्री की है। इससे पहले टीम कुल सात बार फाइनल खेली थी जिसमें से पांच बार उसने खिताब पर कब्जा किया था। इस मैच में अफ्रीका की टीम 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

क्या रहा सेमीफाइनल मुकाबले का हाल?

ऑस्ट्रेलिया की इस वर्ल्ड कप में यह लगातार आठवीं जीत रही। इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने खराब बल्लेबाजी की। डेविड मिलर ने 101 रन की शतकीय पारी खेली और हेनरिक क्लासेन ने 47 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट लिए। वहीं जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड को भी 2-2 सफलताएं मिली थीं। जवाब में ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और वहीं से मैच में ऑस्ट्रेलिया को मजबूती दिला दी।

हालांकि, मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा लेकिन फिर कमिंस डटे और उन्होंने एक छोर संभाल रहे स्टार्क का भरपूर साथ निभाया। साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स ने टीम की वापसी करवाई। तबरेज शम्सी ने 2, केशव महाराज व एडेन मारक्रम ने 1-1 विकेट लिए। इसके अलावा रबाडा और कोएट्जे भी 1-1 विकेट लेकर कंगारुओं के पसीने छुड़ाए, लेकिन लक्ष्य बहुत छोटा था। यही कारण रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड ने 62, स्टीव स्मिथ ने 30 और डेविड वॉर्नर ने 29 उपयोगी रन बनाए। आखिरकार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यह मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली।

20 साल बाद फाइनल में होगा भारत से मुकाबला

अब 2003 के बाद एक बार फिर 2023 में भारतीय टीम का फाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें फाइनल मैच में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम ने 1983, 2003, 2011 के बाद चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है। वहीं कंगारू टीम 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के बाद अब आठवीं बार खिताबी मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया 19 नवंबर को 20 साल पहले सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम को मिली हार का बदला लेने उतरेगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.