AUS Vs SA: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को धोया, पहले दो मैचों में ठोक दिए 739 रन
साउथ अफ्रीका की टीम के बल्लेबाजों का लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन दिखा है। खासतौर से क्विंटन डी कॉक जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 84 गेंदों पर 100 रन बनाए थे। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 109 रनों की पारी खेली। वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक लगाकर उन्होंने रिकॉर्ड बनाया। वहीं पूरी टीम ने कंगारू गेंदबाजों को जमकर धोया। इस मैच में पहले खेलते हुए प्रोटियाज ने 311 रनों का स्कोर खड़ा किया। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने हराया था और अब यहां जीतना है तो उन्हें 312 रन बनाने होंगे।
दो मैचों में ठोक दिए 739 रन
साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले दो मैचों में ही 739 रन ठोक दिए हैं। इस टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही अंडरडॉग कहा जा रहा था। ऐसा ही टीम कर रही है और पहले दो मैचों में दिखा भी दिया है। पहले मैच में जहां श्रीलंका के खिलाफ टीम ने रिकॉर्ड 428 रनों का टोटल खड़ा किया था। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाप 311 रन बनाए। कुल मिलाकर दो मैचों में टीम अभी तक 739 रन ठोक चुकी है। दो मैचों में टीम की तरफ से चार शतक भी लग चुके हैं।
Australia need 312 runs to win! 🏏 pic.twitter.com/XKNx4R3gd3
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) October 12, 2023
डी कॉक ने लगाई रिकॉर्ड की हैट्रिक
क्विंटन डी कॉक ने वनडे विश्व कप में लगातार दूसरा शतक जमाया है। अपनी शतकीय पारी के दौरान डीकॉक ने 8 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए है। इस शतक के साथ ही डी कॉक पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स के खास क्लब में शामिल हो गए। डी कॉक अब डीविलियर्स के बाद वनडे विश्व कप में लगातार 2 शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका टीम के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
Quinton de Kock became the leading run-scorer of the #CWC23 with his ton against Australia 👏
#AUSvSA 📝: https://t.co/2QaPO6cvvc pic.twitter.com/zqIsk9kAJ7
— ICC (@ICC) October 12, 2023
डी कॉक अफ्रीकी टीम के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए। उनके नाम अब 19 वनडे इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका यह तीसरा शतक था। वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक कंगारू टीम के खिलाफ लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे ज्यादा शतक अफ्रीका के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 फाफ डु प्लेसिस ने लगाए थे। हर्शेल गिब्स और डी कॉक 3-3 शतक लगा चुके हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.