ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार मिली थी। 1992 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा था। टीम सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरी। यहां भी श्रीलंका की शुरुआत शानदार थी और 125 रन पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। कंगारू टीम के हाथों से यहां भी पकड़ ढीली होती दिख रही थी कि फिर अचानक पासा पलट गया। 125 पर पहला विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम 209 रनों पर सिमट गई। अब ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट में खाता खोलने के लिए 210 रनों के लक्ष्य की जरूरत है।
श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने 78 और पथुम निसंका ने 61 रनों की बेहतरीन पारी से टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। एक समय लग रहा था कि यह टीम आराम से 300 के पार जाएगी। लेकिन फिर मिडिल ओवर्स में टीम एडम जैम्पा की फिरकी में फंसती नजर आई। श्रीलंका की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 43.3 ओवर खेलकर सिमट गई। जैम्पा ने कमाल का प्रदर्शन किया और 47 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जैम्पा के अलावा मिचेल स्टार और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए।
कैप्टेंसी के प्रेशर में मेंडिस फ्लॉप
श्रीलंका के लिए बल्लेबाजी में पिछले दो मैचों में कमाल करने वाले कुसल मेंडिस का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनको इस मैच से टीम की कप्तानी भी संभालनी पड़ रही है। कप्तान दासुन शनाका चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में कैप्टेंसी का प्रेशर साफतौर पर उनकी बल्लेबाजी में देखने को मिला। वह दो मैचों में 198 रन बना चुके थे। पर यहां उनका बल्ला खामोश रहा।
इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की टीम ने पहले दो मैच खेलते हुए दोनों में हार झेली थी। अब यहां भी टीम की हालत खराब लग रही है। देखना होगा कि श्रीलंका के गेंदबाज कितनी लड़ाई कर पाते हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की भी बल्लेबाजी दोनों मैचों में कुछ खास नहीं रही है। भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों मैचों में टीम 199 से ज्यादा रन नहीं बना पाई है। भारत ने 199 और अफ्रीका ने 177 के स्कोर पर कंगारू टीम को समेट दिया था।