आईसीसी विश्व कप का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच शुरु होने वाला है। यह मुकाबला दोनों ही टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। विश्व कप 2023 में अपनी पहली जीत की तलाश करती दोनों टीम के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दूसरी ओर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के चोटिल होने के बाद यह पहला मुकाबला होने वाला है। यहां देखें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन।
प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका इस मुकाबले को किसी भी कीमत पर अपनी झोली में डालने की सोच से उतरेंगे। आज जो टीम मुकाबला जीती, उसके लिए विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहेगी, लेकिन जिस टीम को आज शिकस्त मिलेगी, उसके लिए आगे की राह मुश्किल होने वाली है। ताज्जुब की बात है कि अफगानिस्तान भी विश्व कप के प्वाइंट्स टेबल में एक मैच जीतकर पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है। वहीं, विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया सबसे निचले यानी 10वें पायदान पर है, जबकि श्रीलंका भी आठवें पायदान पर है। दोनों ही टीमों के लिए यह अपने आप में काफी शर्मनाक रिकॉर्ड है।
ऑस्ट्रेलिया के Playing 11
मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
श्रीलंका के Playing 11
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका