आईसीसी विश्व कप 2023 में पहली जीत की तलाश कर रही ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास है। आज जो टीमें हारती है, उसके लिए आगे की राह मुश्किल हो जाएगी। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने श्रीलंका के बल्लेबाज को बड़ी चेतावनी दी है। स्टार्क ने श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल परेरा को मांकडिंग न करते हुए चेतावनी दे दी है, इससे स्टार्क ने सभी का दिल जीत लिया है।
क्रीच से बाहर चले गए कुशल परेरा
मिचेल स्टार्क गेंदबाजी के लिए आए, तो नॉन स्ट्राइक इंड पर रहे कुशल परेरा क्रीच से बाहर चले गए। तभी स्टार्क रुक गए, लेकिन उन्हें मांकडिंग नहीं किया। इससे परेरा को बड़ा जीवनदान मिल गया। स्टार्क ने परेरा को विश्व कप के ऐसे मुकाबले में जीवनदान दिया है, जो जीत ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों के लिए बेहद ही जरूरी है। इसके बाद परेरा ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए महज 82 गेंद में 78 रन ठोक डाले। अब यह मैच का रिजल्ट ही बताएगा कि स्टार्क ने मांकडिंग नहीं करके अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारी या फिर इसका क्या अंजाम हुआ। अंजाम जो भी हो, लेकिन स्टार्क ने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया है। फैंस स्टार्क की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ffdf580f-cd6e-496b-b0b4-d26052b3f647&ig_mid=7C98601A-8699-4A04-9EEF-6A73351ED306
श्रीलंका के लिए होगी मुश्किल
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का 14वां मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन परेरा के आउट होने के बाद टीम थोड़ी मुश्किल में दिख रही है। इस मैदान पर अगर 300 का आंकड़ा पार नहीं किया गया, तो श्रीलंका के लिए मुश्किल होने वाली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग और बॉलिंग लाइन अप काफी मजबूत है, ऐसे में बिना बड़ा स्कोर किए श्रीलंका की नैया पार नहीं लगेगी।