वनडे विश्व कप की धूम इन दिनों पूरी दुनिया में हो रही है। तो वहीं मैच के दौरान के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली से लेकर डेविड वॉर्नर तक के ज्यादा वीडियो वायरल होते रहते है क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी अक्सर अपनी किसी न किसी हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते है। अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्न का एक बेहद ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। हर कोई इस वीडियो को देखकर वॉर्नर की जमकर तारीफ कर रहा है।
वॉर्नर बने ग्राउंड्समैन
दरअसल वनडे विश्व कप में 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। इस मैच से वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। दरअसल जब श्रीलंका की बल्लेबाजी चल रही थी तो थोड़ी देर के लिए बारिश शुरू हो गई थी।
इस दौरान ग्राउंडस्टाफ के साथ वॉर्नर कवर को बिछाते हुए दिखाई दिए। बारिश आते ही वॉर्नर तेजी से ग्राउंड स्टाफ के कवर को खींचते हुए दिखाई दिए। वॉर्नर के इस वीडियो को आईसीसी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। फैंस इस वीडियो पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं और वॉर्नर की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=15723640-6ae8-44ba-a979-210ef356a099&ig_mid=AD9BD5AE-75F0-4168-9A8A-81CA78C6B823
ऑस्ट्रेलिया को मिली अपनी पहली जीत
श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की है। अब इस जीत के साथ कंगारू टीम प्वाइंट्स टेबल पर 8वें पायदान पर पहुंच गई है। श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा की खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली। जैम्पा ने इस मैच में 4 विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। ऑस्ट्रेलिया को अपने शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया को पहले भारतीय टीम और फिर साउथ अफ्रीका ने हराया था।