टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार को दो चिर प्रतिद्वंदी टीमें ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की है. इसके साथ ही कंगारुओं ने इस मैच में वह कर दिखाया जो इस वर्ल्ड कप में अभी तक किसी ने नहीं किया।
https://x.com/ICC/status/1799543402092024104
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 201 रनों का स्कोर लगा दिया. जो कि इस साल विश्व कप 2024 में 17वें मुकाबले में आया है, इसके लिए इस फैंस तरस गए थे. ऑस्ट्रेलिया इस साल 200 से ज्यादा स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई और 36 रन से मुकाबला हार गई।
https://x.com/ICC/status/1799546024433762406
कंगारुओं का शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लगभग सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में 34 रन की पारी खेली वहीं, डेविड वार्नर ने 16 गेंदों में 39 रन बनाए. कप्तान मिशेल मार्श ने 25 गेंदों में 35 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 25 गेंदों में 28 रन की पारी खेली. पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले मार्कस स्टॉयनिस ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए।
लड़खड़ा गई इंग्लिश टीम
ऑस्ट्रेलिया के दिए 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को बेहद शानदार शुरुआत मिली. इंग्लिश टीम का पहला विकेट 73 के स्कोर पर पर गिरा. फिल साल्ट 37 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा कप्तान जोस बटलर ने भी 42 रन की पारी खेली और वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीन लड़खड़ा गई और उस लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाई. विल जैक 10, जॉनी बेयरस्टो 7, मोईन अली 25 रन बना पाए।
दोनों टीमों के गेंदबाजों का प्रदर्शन
दोनों टीमों के गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो एडम जम्पा और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके. एडम जम्पा को उनके इस प्रदर्शन के आधार पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जॉश हेजलवुड और मार्कस स्टॉयनिस ने एक-एक विकेट झटका. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा क्रिस जॉर्डन ने एक-एक विकेट झटका।