Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Yashasvi Jaiswal का फैन हुआ ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज, तारीफ में कह दी बड़ी बात

BySumit ZaaDav

जुलाई 19, 2023
GridArt 20230719 115634109

टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसने पहले टेस्ट में 141 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने 387 बॉल पर 171 रनों की बड़ी पारी खेली। आईपीएल 2023 में धूम मचाने के बाद टेस्ट डेब्यू में शतक ठोककर जायसवाल ने इंटरनेशनल स्तर पर अपनी छाप छोड़ दी है। जिसके बाद से ही जायसवाल की चर्चा जोरों पर है। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन रहे ब्रैड हॉग ने यशस्वी की तारीफ में बड़ी बात कही।

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने जायसवाल की डेब्यू पारी की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि इस युवा बल्‍लेबाज ने जिस तरह से टी20 क्रिकेट से टेस्‍ट क्रिकेट के स्‍टाइल को ‘अडॉप्‍ट’ किया, वह काबिलेतारीफ है। हॉग ने यशस्‍वी जायसवाल के बैकफुट पर खेलने और विकेट के दोनों छोरों का उपयोग करने में उनकी दक्षता की प्रशंसा की।

ब्रैड हॉग ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ में बड़ी बात कही

ब्रैड हॉग ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कहा कि ‘इस वर्ष आईपीएल में बाएं हाथ के बैटर यशस्‍वी जिस अंदाज में दबदबा बनाया वे उस अंदाज में खेलना पसंद करते हैं, लेकिन जिस तरह से उन्‍होंने टेस्‍ट फॉर्मेट में एंट्री मारी, वह अंदाज भी मुझे पसंद आया, जिसने मुझे प्रभावित किया, वह बैकफुट पर उनका खेल था। ऑफसाइड पर लेट कट और लेग साइड पर पुल शॉट।’

सबसे लंबे फॉर्मेट में अपने खेल को ढालने में सक्षम

ब्रैड हॉग ने यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया का फ्यूचर बताया। उन्होंने कहा कि ‘मुझे उनकी यह बात अच्‍छी लगी कि वे टी20 से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपने खेल को ढालने में सक्षम हैं, उनमें धैर्य है। उन्‍होंने अपने खेल को रेडबॉल क्रिकेट के अनुरूप किया और भारत के लिए अहम रोल निभाया। वो टीम इंडिया का उज्‍ज्‍वल भविष्‍य है। मुझे यह बात भी अच्छी लगी कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जायसवाल से ओपनिंग कराई और गिल को नंबर तीन पर भेजा।’

ब्रैड हॉग कौन हैं?

दरअसल, ब्रैड हॉग की ऑस्‍ट्रेलिया के बेहतरीन ‘चाइनामैन’ बॉलर रहे। 123 वनडे में 156 और 15 टी20I में 7 विकेट हॉग के नाम पर दर्ज हैं। सात टेस्‍ट में उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्‍व करते हुए 17 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल में वह केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading