Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी

GridArt 20240624 194540136 scaled

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण सुपर-8 मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया इस मैच को जीतते ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है. अगर ऑस्ट्रेलिया टीम इस मैच को हार जाती है तो उसे बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के परिणाम पर निर्भर होना पड़ेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 31 टी20I मुकाबले खेले गए है. भारत ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 11 मैचों में जीत मिली है. जबकि दोनों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है. भारतीय टीम आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading