ऑस्ट्रेलियन दंपत्ति का मोबाइल छूटा ट्रेन में फिर जीआरपी ने…
ऑस्ट्रेलिया से भारत भ्रमण पर आये दम्पत्ति का बनारस से टूण्डला की यात्रा के दौरान मोबाइल रेल में छूट जाने की सूचना पर जीआरपी टूण्डला जंक्शन थाना प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा तत्काल स्कोर्ट पुलिसकर्मियों, टीटी आदि विभिन्न माध्यम की सहायता से अथक प्रयास के उपरान्त मोबाइल को दिल्ली से बरामद कर किया विदेशी दम्पत्ति के सुपुर्द
मोबाइल पाकर विदेशी दम्पत्ति द्वारा अत्यन्त प्रसन्नता के साथ पुलिस टीम का धन्यवाद देते हुए जताया आभार। अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, लखनऊ उ प्र के निर्देशन में, पुलिस उपमहानिरीक्षक, रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के पर्यवेक्षण में, पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा के मार्गदर्शन में, पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे इटावा की देखरेख में यात्रियो की सुरक्षा व्यवस्था हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 19.11.2024 को थानाध्यक्ष थाना टूण्डला जंक्शन को एक विदेशी दम्पत्ति डंकन राइस जो कि अपने परिवार के साथ ट्रेन न0 12581 के कोच न. एम-1 से बनारस से टूण्डला की यात्रा कर रहे थे, का मोबाइल आईफोन 16 प्रो टूण्डला स्टेशन पर उतरते समय ट्रेन में ही रह जाने की सूचना प्राप्त हुयी।
उपरोक्त प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रेन के टीटी व स्कोर्ट पुलिसकर्मियो से सम्पर्क किया गया। अथक प्रयास के उपरान्त जानकारी मिली कि मोबाइल दिल्ली में है, जिसको रेलवे स्टेशन दिल्ली से जरिये विशेष वाहक के थाना मंगवाया गया एवं यात्री उपरोक्त को मोबाइल बरामदगी हेतु अवगत कराया गया। विदेशी यात्री ने थाना आने में असमर्थता जतायी व मोबाइल को सुपुर्द करने हेतु गुजारिश की तत्पश्चात स्वंय थाना प्रभारी द्वारा मोबाइल को होटल कोरल हाउस, होम स्टे, ताजगंज आगरा पर जाकर मोवाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही एवं अथक प्रयास उपरान्त मोबाइल बरामद करने हेतु विदेशी दम्पत्ति द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया गया व आभार जताते हुए जीआरपी पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की।
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष अमित कुमार थाना टूण्डला जंक्शन अनुभाग आगरा।
है का बाबूलाल थाना टूण्डला जंक्शन अनुभाग आगरा।
है का अशोक कुमार थाना टूण्डला जंक्शन अनुभाग आगरा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.