फ्लाइंग किस देकर हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने चिढ़ाया, फिर राणा ने बोल्ड मारकर यूं लिया बदला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम खासा कमाल नहीं कर सकी। भारतीय टीम 150 रनों पर सिमट गई। हालांकि बल्लेबाजी में फ्लॉप होने के बाद भारतीय टीम ने गेंदबाजी में कमाल कर दिया। जसप्रीत बुमराह के अलावा अपना डेब्यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने हर्षित को किस देकर स्लेज किया। इसके बाद हर्षित ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया।
Marnus Labuschagne giving a kiss to Harshit Rana. pic.twitter.com/1juHR60sKB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 22, 2024
हर्षित राणा ने लिया बदला
अपनी बल्लेबाजी के दौरान मार्नस ने हर्षित राणा को फ्लाइंग किस दिया था, जिसके बाद हर्षित ने अपना बदला लिया और उन्होंने मार्नस को तो आउट नहीं किया लेकिन धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर अपना बदला ले लिया। नॉन स्ट्राइक पर खड़े लाबुशेन केवल देखते रह गए। ट्रेविस हेड के जरिए राणा ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट भी लिया।
दो खिलाड़ियों को मिला डेब्यू
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। युवा ऑलराउंडर हर्षित राणा और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने डेब्यू कैप पहनी। हालांकि अपने पहले ही मैच में दोनों खिलाड़ी अच्छी लय में दिखे। रेड्डी ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, जबकि राणा भी अपनी गेंदबाजी के दौरान अच्छी लय में दिखे।
HARSHIT RANA, A DREAM DEBUT FOR INDIA. 🇮🇳⚡ pic.twitter.com/u926lhqDDd
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 22, 2024
ऐसा है मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 150 रनों पर सिमट गई थी। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन नितिश रेड्डी ने बनाए थे। उन्होंने 59 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने ऋषभ पंत ने 78 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। पडिक्कल ने 0 और विराट कोहली ने 12 गेंदों में 5 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27 ओवर के बाद 67/7 है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.