पीसीएस परीक्षा पास कर ऑटो ड्राइवर की बेटी शिवानी बनी जज, घर में खुशी का माहौल

auto rickshaw drivers daughter became judge

कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। पीसीएस परीक्षा पास कर पंजाब की बिटिया शिवानी ने एक मिशाल कायम किया है। शिवानी पंजाब के कपूरथला के महताबगढ़ की रहने वाली है। उनके पिता बलजीत सिंह बिट्टू पेशे से ऑटो ड्राइवर है। इस सफलता को हासिल करने के लिए शिवानी को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। लेकिन तमाम परेशानियों का सामना करते हुए शिवानी ने वो लक्ष्य हासिल कर लिया जो सपना वह देखते आ रही थी।

शिवानी आज जज बन गयी हैं। पंजाब सिविल सेवा (न्यायपालिका) की परीक्षा में उसने सफलता हासिल की है। शिवानी ने जज बनकर सबकों यह मैसेज दिया है कि कड़ी मेहनत और लग्न से सफलता हासिल की जा सकती है। शिवानी ने अपने माता-पिता के साथ-साथ पंजाब का भी नाम रोशन किया है। शिवानी ने बताया कि यदि लड़कियों को मौका मिले तो वो किसी भी ऊंचाई तक जा सकती है।

शिवानी अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक गुरंदरपाल सिंह और अपने माता पिता को देती है। शिवानी के जज बनने के बाद घर में खुशी का माहौल है। शिवानी के घर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। घर पर आने वाले पड़ोसी और परिवार के सदस्य शिवानी और उनके माता-पिता को बधाई देने पहुंच रहे है। शिवानी अपनी इस सफलता से काफी खुश है और माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने बिटिया को मिठाई खिलाया और इसी तरह आगे बढ़ने की कामना की।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.