Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में ऑटो गैंग के बदमाश सक्रीय; ड्राइवर और यात्री बनकर बैठ रहे बदमाश, सूनसान में वारदात को दे रहे अंजाम

patna auto

आप देर रात पटना में ऑटो से सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाइये, क्योंकि हो सकता है ऑटो में चालक के वेश में कोई लुटेरा गैंग बैठा हो। उसके साथ उसके साथी भी यात्री बनकर पहले से बैठे हो, जो आपको सुनसान जगह ले जाकर चाकू के दिखाकर लूटपाट कर सकते हैं।

हवलदार को चाकू मारकर गैंग ने जख्‍मी किया

बुधवार की रात कंकड़बाग में ऑटो गैंग ने लूटपाट का विरोध करने पर हवलदार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी लूटपाट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बाद भी पुलिस ऐसे गैंग पर पूरी तरह से नकेल नहीं कस पा रही है।

कंकड़बाग थाना क्षेत्र के सेक्टर डी पीसी कालोनी स्थित साई नेत्र अस्पताल के पास बुधवार की देर रात ऑटो गैंग ने पुलिस के हवलदार से मोबाइल और सात सौ रुपये लूट लिए। विरोध पर ऑटो सवार अपराधियों ने हवलदार के पेट में चाकू घोंप दिया। गश्ती पुलिस ने पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कंकड़बाग थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

विरोध करने पर पेट में चाकू घोंप दिया

घायल 51 वर्षीय हलवलदार विष्णु प्रसाद मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं। वह रांची में तैनात हैं। छुट्टी लेकर घर जाने के लिए बुधवार को वह जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार हुए। देर रात ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची, तो बाहर आ करबिगहिया पहुंचे। नेपाल जाने के लिए उन्होंने जय मातादी बस में बुकिंग करा रखी थी।

जीरोमाइल से उन्हें बस पकड़नी थी। इसके लिए उन्होंने से करबिगहिया अगमकुआं पुल के लिए एक ऑटो को रिजर्व किया। ऑटो में पहले से तीन लोग सवार थे। वह पीछे की सीट पर बैठ गए। राजेंद्र नगर पुल के पास पहुंचने पर बताया कि आगे जाम है। दूसरे रास्ते चलेंगे तो जल्दी पहुंच जाएंगे। इसके बाद मलाहीपकड़ी होते हुए आटो सेक्टर डी में लेकर चले गए।

सुनसान जगह देखकर आटो सवार बदमाशों उन्हें चाकू दिखाया और रुपये व मोबाइल मांगने लगे। विरोध करने पर अपराधी उनके पेट में चाकू घोंप दिया। फिर पैसा और मोबाइल लूट लिए। चाकू लगने के बाद भी हवलदार हाथ से बैग नहीं छोड़े। उनके हाथ में भी चाकू लगा हुआ था।

घायल होते हुए भी नहीं छोड़े अपना बैग

चाकू लगने के बाद बैग लेकर भागने लगे पेट और बांह पर चाकू लगने के बाद हवलदार घायल अवस्था में आटो से उतर गए। वह अपना बैग लेकर शोर मचाते भागने लगे। बदमाश भी फरार हो गए थे। राहगीर ने गश्ती पुलिस को सूचना दी। उनके परिवार के कई लोग पुलिस विभाग में है। पटना में जान पहचान वाले निजी अस्पताल पहुंचे हुए थे। बताया जा रहा है कि अपराधियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच रही होगी।

ऑटो में मालिक और चालक का नाम और नंबर अंकित कराने का निर्देश दिया गया है। पटना जंक्शन, करबिगहिया, राजेंद्र नगर, बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर नजर रखी जा रही है। हाल के दिनों में कई अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है- राजीव मिश्रा, एसएसपी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading