बिहार के सुपौल में ट्रक-ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज बाजार एनएच 327 ई की है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब देर रात सभी लोग ऑटो में सवार होकर शिवचर्चा से लौट रहे थे. उसी दौरान बालू लदे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई।
सुपौल में सड़क हादसाः मरने वालों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं, जबकि दो अन्य लोग इस घटना में घायल हुए हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात त्रिवेणीगंज बाजार स्थित खादी भंडार के पास ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
शिवचर्चा से आने के दौरान हादसाः मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गजराज निवासी रामगोविंद पासवान (55), महेशुआ निवासी ममता देवी (35), बिजली देवी (50) और ऑटो चालक सियाराम शर्मा (55) के रूप में हुई है. घायलों में महेशुआ निवासी सुखनी देवी (56) और कृष्णदेव मंडल (50) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी लोग शिवचर्चा से आ रहे थे, उसी दौरान रास्ते में ये एक्सीडेंट हो गया।
चारों की घटनास्थल पर ही मौतः जानकारी के मुताबिक टक्कर मारने वाला ट्रक 18 चक्के का था. चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. एक महिला का शव ऑटो में फंस गया था. अन्य दो शव ऑटो के दोनों ओर जबकि एक की शव ट्रक के चक्के में दब गया था. घटना रात लगभग 12 बजे की बताई जाती है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
“घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर थाना लाया गया है. पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.” -राहुल कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष