भागलपुर में भी अब यातायात नियमों का पालन नहीं करना भारी पड़ने वाला है। बिना हेलमेट के फर्राटा भरने वाले मोटरसाइकिल चालक साथ ही पीछे बैठने वाले भी अगर हेलमेट नहीं पहने हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि कल से ऑटोमेटिक चालान कटना शुरू हो जाएगा।
मोटरसाइकिल पर जो भी चालक बिना हेलमेट के बैठते हैं उसपर चालान कल से कटना शुरू हो जाएगा। इसको लेकर यातायात पुलिस एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैै।यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि कल से भागलपुर शहर के हर चौक चौराहों पर कैमरे से वैसे मोटरसाइकिल चालक पर निगरानी रखी जाएगी जो बिना हेलमेट के चलेंगे साथ ही वैसे लोगों पर भी कैमरे की पैनी नजर रहेगी जो मोटरसाइकिल के पीछे बिना हेलमेट पहने बैठे हैंं।
बिना हेलमेट के चालक की मोबाइल पर मैसेज से चालान कट कर एसएमएस के जरिए इसकी सूचना दी जाएगी। इसकी सूचना हर चौक चौराहों पर लगे साउंड सिस्टम में खुद यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने दी।