रविवार को 475 बाइक सवारों का काटा गया चालान
भागलपुर में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों बाइक सवारों का चालकों का हर दिन ऑटोमेटिक चालान काटा जा रहा है। रविवार को सबसे अधिक 475 लोगों का चालान काटा गया। डिक्शन मोड़ पर 219, शीतला स्थान चौक पर 96, अलीगंज चौक पर 58, आदमपुर चौक पर 44 और तातारपुर चौक पर 35 वाहन चालकों को नियमों के उल्लंघन पर ऑनलाइन चालान भेजा गया है। हालांकि रविवार को जीरोमाइल, तिलकामांझी, कचहरी, घंटाघर चौक एक भी चालान नहीं काटा गया। ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह ने बताया कि नियमों के उल्लंघन पर लगातार ऑनलाइन चालान भेजा जा रहा है। साथ ही वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है।