विक्रमशिला पुल पर नहीं चलेंगे ऑटो और टोटो,पीएम की सभा में आ रहे हैं तो जान लें पार्किंग

IMG 20250224 092952IMG 20250224 092952

भागलपुर : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने कई चरणों में यातायात रूट तैयार किया है। विक्रमशिला पुल पर ऑटो, टोटो और भारी मालवाहक गाड़ियों का परिचालन दिनभर के लिए बंद रहेगा।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव की गई है। शहर के चारों ओर लगभग 10 हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होगा। साथ ही साथ शहर में 3.50 लाख लोगों की अतिरिक्त भीड़ रहेगी। ट्रैफिक प्लान को लेकर डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को लेकर जो प्लान निर्धारित किए गए हैं, उसका पालन करें। कार्यक्रम में आने वाले लोग जो शहरी क्षेत्र से बाहर दूसरे जिले से आएंगे, उनके लिए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लोग वहीं पर गाड़ी पार्क करेंगे।

हवाई अड्डा के चारों ओर एक किलोमीटर के दायरे में वाहनों की एंट्री बैन रहेगी। शहर में प्रवेश करने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों के लिए वैकल्पिक मार्ग दिया गया है, जिसके सहारे वह शहर में प्रवेश करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 4000 से अधिक सुरक्षा बलों को ड्यूटी में लगाया गया है। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सिर्फ यातायात व्यवस्था संभालने को लेकर 300 जवान और पुलिस अधिकारी सोमवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों सहित अन्य जगहों पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि मैट्रिक और सीबीएसई की परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों से निवेदन है कि वह समय से पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

यानी कहलगांव की तरफ से आ रहे हैं तो यहां करें वाहनों की पार्किंग 

उच्च विद्यालय बहादुरपुर, जीरोमाइल स्थित सिल्क मिल परिसर, जीरोमाइल में मजार के पास सिल्क मिल के सामने, ट्रिपल आईटी सबौर परिसर।

यानी सुल्तानगंज मुंगेर की ओर से आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग 

सैंडिस मैदान, बरारी हाईस्कूल कैंपस, पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस, बुनकर सेवा केंद्र, बस स्टैंड का पश्चिमी भाग।

यानी जगदीशपुर की ओर से आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग बाईपास टोल प्लाजा के बगल में, जिच्छो चौक स्थित प्रतिमा मोटर पार्ट्स के नजदीक, वंशीटीकर सूरज चौक के पास, आयुष गैस गोदाम के पास, स्काई वुड परिसर।

यानी नवगछिया की ओर से आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग 

विक्रमशिला सेतु के बाद चाणक्य विहार के पास जहां डिजनीलैंड लगा था, आयकर परिसर बरारी, बरारी किलकारी भवन परिसर, महिला आईटीआई बरारी परिसर।

इन रास्तों पर बंद रहेगी यातायात

● मनाली चौक से लेकर तिलकामांझी, तिलकामांझी से जीरोमाइल और जीरोमाइल से ट्रिपल आईटी तक किसी तरह के वाहन नहीं चलेंगे। 

● उसी तरह मनाली चौक और वंशीटीकर चौक से हवाई अड्डा प्रवेश द्वार तक भी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

● जवारीपुर मोड़ से डीएम आवास व पल्स अस्पताल से रूप बिहार तक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित।

● जीरोमाइल चौक से विक्रमशिला सेतु की ओर चंपारण मीट हाउस तक भी गाड़ियां नहीं चलेंगी।

● कचहरी चौक से तिलकामांझी के बीच भी गाड़ियों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

डिक्सन मोड़ से सुबह सात बजे तक ही बसें चलेंगी

दूसरी ओर तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड से भी सुबह 800 बजे के बाद बसों का परिचालन बंद हो जाएगा। जो फिर शाम 500 बजे के बाद शुरू किया जाएगा। उधर, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अब 24 फरवरी को प्रयागराज जाने वाली बस के परिचालन को स्थगित कर दिया गया है।

मालवाहक गाड़ियां शहर से दूर ही रोकी जाएंगी

सेतु से छोटी गाड़ियां अलीगंज से इशाकचक आएंगी

दोगच्छी से नाथनगर की तरफ शहर में बड़े एवं छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। नवगछिया की ओर से आने वाले बड़े मालवाहक वाहनों का विक्रमशिला पुल पर, कहलगांव की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों का घोघा के पास, बांका की ओर से आने वाले वाहनों का सन्हौला मोड़ के आगे और बांका अमरपुर से सजौर की तरफ आने वाले मालवाहक वाहनों का रतनगंज बजार के आगे परिचालन बंद रहेगा।

विक्रमशिला पुल से आने वाली छोटी गाड़ी जिन्हें मिरजान, हबीबपुर की ओर जाना हो, वे बाईपास रोड से रिक्साडीह बस अड्डा मोड़ से अलीगंज होते हुए जा सकेंगे। तातारपुर,परबत्ती की तरफ जाना हो तो गुरहट्टा से जरलाही रोड होते हुए मुस्लिम हाई स्कूल के पास रेलवे गुमटी से क्रॉस करते हुए जा सकेंगे। विक्रमशिला पुल, मुंगेर, बांका की ओर से छोटे वाहन जिन्हें इशाकचक जाना हो, वे लोदीपुर मोड़ रोड का प्रयोग कर सकेंगे।

समय से पहले पहुंचें परीक्षा केंद्र

जिला प्रशासन ने सभी चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों और मजिस्ट्रेट को यह निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई दिक्कत न हो, इसका ख्याल रखेंगे। जिला प्रशासन हर तरह से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद करेगा। परिक्षार्थियों को किसी भी तरह की कोई विशेष परेशानी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में नहीं हो, इसका ध्यान रखना है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp