एविएशन टरबाइन फ्यूल हुआ सस्‍ता, हवाई सफर सस्‍ता होने की उम्मीद

त्‍योहारी सीजन की शुरुआत होने से पहले ही सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) के दाम में 4,567.76 रुपये प्रति किलोलीटर तक घटा दी है।

नई दरें लागू

एटीएफ के भाव घटने से हवाई सफर सस्‍ता हो सकता है। नई दरें मंगलवार से लागू हो गई है। जी हां, इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक नई दिल्‍ली में विमान ईंधन एटीएफ 5883 रुपये सस्ता होकर 87,597.22 रुपये प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है। वहीं, कोलकाता में एटीएफ 5,687.64 रुपये सस्ता होकर अब 90,610.80 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है।

इसी तरह मुंबई में एटीएफ का भाव 5,566.65 रुपये सस्ता होकर 81,866.13 रुपये प्रति किलोलीटर में मिल रहा है, जो पहले 87,432.78 रुपये प्रति किलोलीटर का था। चेन्नई में एटीएफ के दाम 6,099.89 रुपये तक घटे हैं, जो अब 90,964.43 रुपये प्रति किलोलीटर में मिल रहा है।

एयरलाइन कंपनियों को भी राहत

उल्‍लेखनीय है कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) को जेट फ्यूल भी कहा जाता है। यह विमानों को चलाने के लिए इस्तेमाल होने वाला ईंधन है। इसकी दरें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करती हैं। एटीएफ की कीमतों में कटौती होने से हवाई सफर सस्ता होने की उम्‍मीद बढ़ जाती है, जबकि एयरलाइन कंपनियों को राहत मिलती है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.