बिहार के विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर पोषण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित कर शिशुओं, किशोरियों और महिलाओं के स्वास्थ को लेकर विभिन्न तरह की गतिविधियां चलाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को भी कई जिलों में पोषण जागरूकता अभियान चलाया गया ।
बाल विकास परियोजना पटना सदर-दो के आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह अन्तर्गत अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।
साथ ही एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया गया। वहीँ, नवादा के बाल विकास परियोजना नरहट के आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह अन्तर्गत एनीमिया कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें किशोरियों और महिलाओं की एनीमिया जांच एवं फालो अप कार्रवाई की गई।साथ ही एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया गया।
नवादा जिले के ही बाल विकास परियोजना,वारसलीगंज में पोषण माह अन्तर्गत पोषण मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी सेविकाओं और जनमानस ने भाग लिया। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाली सेविकाओं को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
दूसरी ओर पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत सुदूर पंचायत चरगाहा के महादलित बस्ती में पोषण पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें समान्य जन को पोषण और स्वच्छता से सम्बंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया।