सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षे सं प्र) क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के रोशन लाल साहू, उप महानिदेशक के अध्यक्षता में आज दिनांक 25 मार्च 2025 को बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पटना के परिसर में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS) के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जागरूकता दौड़ सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में रोशन लाल साहू, उप महानिदेशक ने इस अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा अब तक किये गए सर्वेक्षण तथा इसके आंकड़े के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने आंकड़ों की शुद्धता एवं सटीकता के लिए जन सहभागिता की आवश्यकता पर उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि जैसे दौड़ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है एवं वृक्षारोपण वातावरण को स्वच्छ रखने में मदद करती है वैसे ही जन सहभागिता आंकड़ों की शुद्धता एवं सटीकता को बढ़ाने में मदद करती है। साथ ही उन्होंने NSS में अब तक हुए बदलाव को बताते हुए कहा कि कैसे NSS समय के मांग के अनुसार अपनी तकनीक में बदलाव करते हुए CAPI Model को अपनाया है। उन्होंने अपनी समृद्ध आंकड़ों एवं महत्ता को बरक़रार रखने में अपने अधिकारियो एवं कर्मचारियों के कड़ी मेहनत एवं योगदान को सराहा। इस अवसर पर बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पटना के निदेशक प्रोफेसर आनंद कुमार सिन्हा ने भी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा की जा रही देश हित के सर्वेक्षण एवं इसके नीति निर्माण में आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अभिषेक गौरव, सहायक निदेशक ने मंच संचालन करते हुए हीरक जयंती पर कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर परिमल, उप निदेशक, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, सुधीर कुमार झा, देवेन्द्र कुमार, रश्मि रंजन, ए के पाठक, डी एन प्रसाद, प्रियंका कुमारी, मंजूषा कुमारी, एवं अन्य वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, गुरुराज सिंह, विनीता कुमारी, चन्दन कुमार, सभी सर्वेक्षण पर्यवेक्षक, सर्वेक्षण प्रगणक, स्थापना शाखा के कमलेश कुमार गुप्ता (डीडीओ), उमेश प्रसाद, सोमेन्द्र कुमार, अलोक कुमार पाण्डेय, संस्कृति भारती, रवि कुमार के साथ अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पटना के रजिस्ट्रार, तृषा कुमार एवं राजकुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर, श्रीधर कुमार, डॉ प्रकाश लाल, डॉ प्रेमलता सिंह एवं अन्य सहायक प्राध्यापक के साथ-साथ बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं ने भी दौड़ सह वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी। अंत में कार्यक्रम के समापन पर सुशील कुमार सिंह, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।