‘अयो राम युवाओं को ठग ले ला.. अयो रामा बिहार को कुछ नहीं मिला’, झुनझुना के बाद अब कांग्रेस MLA ने बजाए झाल

GridArt 20240724 133142736

बिहार विधानसभा के तीसरे दिन भी महागठबंधन दल ने डबल इंजन की सरकार को स्पेशल पैकेज, कानून-व्यवस्था और नीट पेपर लीक समेत अन्य मुद्दों को लेकर घेरने की कोशिश की. इस दौरान कांग्रेस ने सदन के बाहर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया।

विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन: दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से बिहार को दिए गए पैकेज से असंतुष्ट विपक्षी दलों ने प्रदर्शन कर तीसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही पर असर डालने की कोशिश की. बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए डबल इंजन की सरकार पर हमला बोला।

गाना गाकर किया विरोध: बिहार विधानसभा परिसर में कांग्रेस पार्टी के तमाम विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले जमकर हंगामा किया. नेताओं ने झाल बजाकर और गीत गाकर स्पेशल पैकेज को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राजेश राम सहित अन्य विधायक एनडीए सरकार का विरोध करते दिखे. बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं मिलने पर कांग्रेस के तमाम विधायकों ने पारंपरिक गीत गाकर खास अंदाज में विरोध दर्ज कराया. इसके साथ ही किसानों को बिजली नहीं मिलने पर भी सरकार पर निशाना साधा।

“भाजपा के लोग बिहार वासियों को ठगने का काम कर रहे हैं. पिछली बार भी पैकेज दिया गया था, लेकिन पैकेज का पूरा हिस्सा नहीं मिला. 1000 करोड़ स्किल डेवलपमेंट के लिए दिए गए थे, उसमें एक भी पैसा नहीं मिला. केंद्र की सरकार पैकेज के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है. किसानों को बिजली नहीं मिल रही है, जो पैकेज दिया गया है उसका फायदा सिर्फ माफियाओं को होने वाला है.” – मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक

‘जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा’: वहीं, पार्टी विधायक राजेश राम ने कहा कि मंगलवार को हम लोगों ने झुनझुना बजाया था, अब आज झाल बज रहे हैं. बिहार के लोगों को केंद्र सरकार ने झुनझुना थमा दिया है. स्पेशल स्टेटस नहीं मिला है और पैकेज भी नहीं मिला है. योजना मद में कुछ पैसे देकर बिहार की जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts