अयोध्या बनी अभेद्य किला, सरयू में की जा रही नाव से गश्त

GridArt 20240122 115613265

श्री राम मंदिर समारोह के चलते अध्योध्या को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। आसमान, पानी और जमीन हर जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खुद आला अधिकारी मौके पर हैं। बॉर्डर समेत शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। बिना वाहन जांच और पहचान पत्र चेक किए किसी को आवाजाही करने नहीं दी जा रही है। यूपी पुलिस, केंद्रीय अर्धसैनिक बल समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान सड़कों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस तैनात दिख रहे हैं।

20000 से ज्यादा जवान, 10000 से अधिक सीसीटीवी कैमरा

उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार केंद्रीय बलों के 20000 से ज्यादा जवान शहर में तैनात हैं। इसके अलावा यहां हवा या ड्रोन से दुश्मन के हमले को नाकाम करने के लिए एंटी ड्रोन प्रणाली लगाई गई है। अयोध्या में भीड़ पर और संदिग्धों पर निगरानी करने के लिए करीब 10000 से अधिक सीसीटीवी कैमरा चप्पे-चप्पे पर लगाए गए हैं। यह सभी नाइट विजन कैमरा हैं, जो दिन समेत रात में हर हरकत पर नजर रखते हैं।

सरयू नदी में नाव से गश्त, सड़क पर वाहनों की जांच

इसके अलावा सरयू नदी में नाव से गश्त की जा रही है। नदी के किनारों पर पैदल गश्त बढ़ा दी है। इसके अलावा ऊंची इमारतों से दूरबीन से सुरक्षा कर्मी निगरानी कर रहे हैं। जगह-जगह खोजी कुत्ते, स्नाइपर, बम निरोधक दस्ता और क्विक एक्शन टीम तैनात है। बता दें कई दिन पहले से ही एसपीजी, एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियों ने अध्योध्या में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 8000 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। इनमें राजनीतिक, व्यवसायी, सिने जगह, खेल समेत अन्य फील्ड से लोग शामिल हैं। शहर के सभी अस्पताल अलर्ट पर हैं। जगह-जगह एंबुलेंस तैनात की गई हैं। दमकल विभाग की गाड़ियां संवेदनशील स्पॉट पर पहले से खड़ी की गई हैं। बड़ी संख्या में वालंटियर भी सुरक्षा में लगाए गए हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts