अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में पहुंचे हैं और आज वे अयोध्या को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी ,महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का और पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का भी करेंगे उद्घाटन। पीएम मोदी अयोध्या से 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 16 किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे, इस दौरान संत समाज के साथ वैदिक ब्राह्मण वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुष्प वर्षा करेंगे।
प्रशासन ने सख्त सुरक्षा को लेकर सड़क के दोनों तरफ बैरिकेड किए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूर्ण रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बन्द किया गया है, साथ ही अयोध्या धाम में पैदल चलने पर भी पाबंदी लगाई गई है। अयोध्या में प्रधानमंत्री आज 15700 करोड़ की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और केवल अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्र के लिए 11,100 करोड रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
‘रामलला को ही नहीं, देश के 4 करोड़ गरीबों को भी पक्का घर मिला’
एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है। आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है।
‘आज का भारत, पुरातन और नूतन दोनों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा’
दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा। हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है, हमें सही मार्ग दिखाती है। इसलिए आज का भारत, पुरातन और नूतन दोनों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है।
‘देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है। 1943 में आज के ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था। आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं।”