B.Ed Course : राज्य के सभी सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों (बीएड, डीएलएड, एमएड) में नामांकित प्रशिक्षुओं की 100 प्रतिशित उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण के निदेशक सज्जन आर ने संस्थानों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है। यह भी लिखा है कि अनुपस्थित प्रशिक्षुओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निदेशक ने अपने पत्र में यह स्पष्ट किया है कि पूर्व में पाठ्यक्रम सत्र के अंत तक न्यूनतम 85 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई थी, जिसके बिना परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति प्रशिक्षुओं को नहीं थी। पर, अब सभी संस्थानों में 100 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है।