BA, B.sc और 12वीं पास के लिए निकली हैं सरकारी नौकरियां, शुरू है आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

1600x960 1087701 job vacancy

बीए, बीएससी और 12वीं पास युवाओं के लिए बहुत ही काम की खबर है. इन युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा अवसर है. ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. कैंडिडेट 30 दिसंबर 2023 से 25 जनवरी 2024 तक OSSSC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 2895 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

आवेदन करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. खाली पदों में राजस्व निरीक्षक के 559 पद, सुपरवाइजर के 498 पद, सहायक राजस्व निरीक्षक के 827 पद, अमीन के 686 पद और सांख्यिकी क्षेत्र सर्वेक्षक के 325 पद हैं.

 

केवल यही कैंडिडेट कर सकते हैं अप्लाई

राजस्व निरीक्षक पद के लिए आवेदन के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए. वहीं सुपरवाइजर पदों के लिए बीएससी, बीए और काॅमर्स से ग्रेजुएट भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं अन्य पदों के लिए आवेदक का 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

 

क्या होनी चाहिए उम्र?

इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एससी व एसटी वर्ग के आवेदक को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी गई है.

 

ये है आवेदन का तरीक

OSSSC की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें.

यहां रजिस्ट्र्रेशन करें और आवेदन शुरू करें.

विवरण दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

फीस जमा करें और सबमिट करें.

ऐसे होगा चयन

चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा मई/जून 2024 में आयोजित होने की संभावना है. मुख्य परीक्षा सितंबर/अक्टूबर 2024 में हो सकती है. स्किल टेस्ट परीक्षा मुख्य परीक्षा के 2 महीने के अंदर आयोजित किया जाएगा. अभी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का शेड्यूल नहीं जारी किया गया है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.